Kangra News: सिटी में आज
स्वास्थ्य : शिविर : स्वास्थ्य खंड भवारना के पुनेर में सुबह 10 बजे से टीबी जांच शिविर शुरू होगा। इसमें पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी। सुबह 10 :00 बजे : सांसद मोबाइल टीम की ओर से सलेटी में सुबह 10:00 बजे चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा। सुरजीत धीमानधार्मिक :शिव महापुराण : लंबागांव के बाडू दा वन स्थित कामाख्या माता मंदिर में शिव पुराण कथा के पांचवें दिन कथावाचक संजय शर्मा दोपहर एक बजे से शिव महिमा का गुणगान करेंगे। श्रीमद्भागवत कथा : गौरी शंकर महादेव मंदिर अक्षैणा में श्रीमद्भागवत कथा दोपहर बाद 2:00 बजे से शुरू होगी। इसमें संत अभ्यानंद महाराज कथा सुनाएंगे। रामकथा : रक्कड़ के श्री नरसिंह मंदिर में दोपहर बाद 2:00 बजे कथा वाचक कुंदन दास महाराज प्रवचन करेंगे। काम की बातकल देहरा में बिजली बंद रहेगीजरूरी रखरखाव और मरम्मत के चलते शुक्रवार सुबह 9:30 से लेकर 1:30 बजे तक 11 केवी देहरा फीडर की विद्युत आपूर्ति देहरा, हनुमान चौक, बस स्टैंड अमरपुरी, पनियाड, उपरली बाड़ी, नीचली बाड़ी, रेन बसेरा, जखुनी और राजगढ़ में बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल देहरा ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:04 IST
Kangra News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar