Kullu News: सिटी में आज
आयोजन- जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला और भुंतर में गणेश उत्सव के चलते विशेष पूजा पूर्वाह्न 09:00 बजे होगी। खेल- जिले की ऊझी घाटी में स्थित कटराईं में पूर्व छात्र संगठन रजत जयंती पर खेल प्रतियोगिताएं पूर्वाह्न 11:00 बजे से करवाएगा। शिक्षा- जिले में प्रशासनिक आदेश के बाद सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। काम की बातजिला कुल्लू के पांचों उपमंडलों में सड़कों की बहाली के लिए एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग अभियान जारी रखेगा। प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। जल विद्युत परियोजनाओं के बांधों से रविवार को नदी-नालों में पानी छोड़ा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 23:04 IST
Kullu News: सिटी में आज #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar