Kullu News: सिटी में आज

बैठक : जिला मुख्यालय में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन कुल्लू की मासिक बैठक पूर्वाह्न 11:30 बजे होगी। --पंजीकरण : राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के विद्यार्थी अंतर महाविद्यालय ग्रुप-4 स्पर्धा के लिए अपराह्न 04:00 बजे तक पंजीकरण करवा सकेंगे। --स्वास्थ्य : खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग की टीमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की दुकानों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से दबिश देंगी। --काम की बातआवाजाही बंद बंजार बाजार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक वाहनों की आवाजाही सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य के चलते बंद रहेगी। --ओपीडी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के ट्राॅमा सेंटर की आपातकालीन ओपीडी में पूर्वाह्न 09:30 से डॉ. राजेंद्र कोहली, अपराह्न 03:30 बजे डॉ. अशोक और अपराह्न 09:30 बजे से डॉ. सम्राट सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Kullu News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar