Mandi News: सिटी में आज

शिविर -टिहरा में सुबह 10:00 बजे से धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा (एफपीओ) स्थापना दिवस मनाएगी। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा।. समापन - राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में दोपहर बाद 3:00 बजे अंतर महाविद्यालय कबड्डी एवं शूटिंग प्रतियोगिता का समापन होगा। एसपीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रो. राजेश शर्मा समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।. नुक्कड़ नाटक - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु पूर्वाह्न 11 बजे सेरी मंच पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे। . शिविर - सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में सुबह 10:00 बजे दिव्यांगजनों की सहायता के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।..मिलन - जोगिंद्रनगर में रामलीला मंचन के दौरान रात 8:00 बजे हनुमान का श्रीराम से मिलन होगा। ..काम की बातओपीडी-क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की आर्थो ओपीडी में डाॅ. विशाल, डाॅ. वीरेंद्र नेगी सेवाएं देंगे। ईएनटी ओपीडी में डाॅ. आविष्कार और डाॅ. सुनील दत्त नेगी मौजूद रहेंगे।सरकाघाट-नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डाॅ. आभा सिंह, डाॅ. सुरेंद्र कुमार और सोनोलॉजिस्ट डाॅ. सृष्टि राणा सेवाएं देंगे।---गैस वितरण - जोगिंद्रनगर उपमंडल में सुबह 10:00 बजे डोहग, सारली, सैंथल, पड़ैन, कोहरा, द्रौबड़ी, मझारनू, नेर, बस्सी, मनोह, भराडू, बिंहू, कस और बडोन में एलपीजी गैस सिलिंडर का वितरण किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar