Mandi News: सिटी में आज

शुभारंभ -मंडी के पड्डल मैदान में सुबह 9:00 बजे मांडव शिला के पूजन के साथ मांडव उत्सव छोटी काशी का शुभारंभ होगा।शिविर - शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा में सुबह 10 बजे योग शिक्षक नेक राम शास्त्री स्वयंसेवियों को निशुल्क योग के टिप्स देंगे।अधिवेशन - हिमाचल किसान सभा की ओर से पूर्वाह्न 11:00 बजे धर्मपुर और सरकाघाट के आपदा प्रभावितों का अधिवेशन शुरू होगा।..धार्मिक - गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव पर पड्डल गुरुद्वारा में सुबह 9 बजे से नगर कीर्तन और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। ..धार्मिक एकादश रुद्र मंदिर घाट में शाम 6:00 बजे ब्यास आरती का आयोजन किया जाएगा।काम की बातवितरण - इंडेन गैस एजेंसी जोगिंद्रनगर की ओर से सुबह 10 बजे से कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुआं, बेला, रोहटा, सपेडू, सरमाना में रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति की जाएगी।------नागरिक अस्पताल सुंदरनगर आपातकालीन ओपीडीसुबह : एमओ डॉ. दिव्यकांतसायं : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र रुड़कीरात्रि : एमओ डॉ. अर्पित जोशीआपातकालीन नंबर : 01907-266223ओपीडी- नागरिक अस्पताल सरकाघाट ओपीडी में आपातकालीन सेवा में स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भुवनेश पंत और रात्रि ड्यूटी में स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अश्विन ज्योति मरीजों का उपचार करेंगे। --

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar