Mandi News: सिटी में आज
7:00 बजे- सरदार पटेल अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी टीम के लिए पूर्वाह्न 7:00 बजे काॅलेज खेल मैदान में अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा। खेल- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में खेल जा रही छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 ताइक्वांडो, जूडो व कुश्ती प्रतियोगिता का अपराह्न 3:00 बजे समापन होगा। शिविर- मंडी शहर के सेरी मंच में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ----साक्षात्कार- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में पूर्वाह्न 10:00 बजे से जिला किन्नौर की निजी कंपनी की ओर से प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें टर्नर, मशीनिस्ट, फिटर ट्रेड के प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। ------काम की बातबिजली बंद- विद्युत उपमंडल पधर के तहत गवाली में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट छांट कार्य के चलते पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक विद्युत उपमंडल पधर के तहत आने वाले विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रहेगी। - फोरलेन निर्माण कार्य के चलते 33 केवी लाइन के पोल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के चलते पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विद्युत उपमंडल मंडी के तहत आने वाले गुटकर, रानीबाई, बैहनाप, रोपा, ब्राधीवीर, मलोरी, टिल्ली, दुदर, चछोल, सब्जीमंडी, चड़यारा, सौलीखड्ड, औद्योगिक क्षेत्र, नेला, लांगणी, शिल्हाकीपड़, बिंद्राबणी, पड्डल, मझवाड़, सायरी, कोर्टमोर्स, चांबी, भ्यूली, कांगणीधार, पुरानी मंडी सहित आसपास लगते इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ----------ओपीडी- क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में नेत्र रोग ओपीडी में डॉ. भूप सिंह, डॉ. शरद, ईएनटी में डॉ. सुनील दत्त नेगी, डॉ. आविष्कार, मेडिसिन में डॉ. सिरत, डॉ. हिमांशु तैनात रहेंगे।नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में एसएमओ डॉ. संजीव कुमार, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. आभा सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. महेंद्र व मेडिकल ऑफिसर डॉ. भुवनेश पंत मरीजों का उपचार करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:30 IST
Mandi News: सिटी में आज #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar