Mandi News: सिटी में आज
खेल - पंडोह में तृतीय पुलिस वाहिनी मैदान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वाह्न 8:30 बजे स्काई हाई इलेवन पंडोह और स्पिरिट राइडर सुंदरनगर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। समापन अवसर पर मंडी क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अजय राणा मुख्य अतिथि शरीक होंगे।----जागरूकता कार्यक्रम - समर्थ कार्यक्रम के तहत पूर्वाह्न 11:00 बजे करसोग क्षेत्र के अलसिंडी व अपराह्न 2:00 बजे सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकार गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों से लोगों को आपदा प्रबंधन पर जागरूक करेंगे।----शिविर- जिला पुलिस की ओर से नशामुक्ति अभियान के तहत पूर्वाह्न 11:00 बजे गोहर थाना में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं से नशा कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई व युवाओं को नशे के दलदल से बचाने बारे चर्चा की जाएगी।---स्वच्छता अभियान - पटड़ीघाट स्कूल में एनएसएस शिविर के तहत पूर्वाह्न 9:30 बजे से स्वयंसेवी स्कूल परिसर व आसपास स्वच्छता अभियान चलाएंगे।---------------------------------------काम की बात----बिजली बंद - विद्युत उपमंडल चाैंतड़ा के तहत आने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर लदरूही को 100 केवीए से बढ़ा कर 250 केवीए करने के कार्य के चलते पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक लदरूही, भड़याडा, भगेहढ़ व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।------नागरिक अस्पताल सुंदरनगर, ओपीडी सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजेबाल रोग : डॉ. चमन ठाकुर,नेत्र रोग: डॉ जितेंद्र रुड़कीगायनी: डॉ. आलोकहड्डी रोग : डॉ. अक्षित पुरीमनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलक्ष नोट : आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की डयूटी में बदलाव भी किया जा सकता है।-----------------------------------ओपीडी-नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया ठाकुर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. श्वेता मरीजों को देखेंगे।- नागरिक अस्पताल पधर में डॉ. दीक्षा व डॉ. अभिनय सामान्य ओपीडी में मिलेंगे। डॉ. नितिन अल्ट्रासाउंड सेवा में तैनात रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:01 IST
Mandi News: सिटी में आज #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
