Mandi News: सिटी में आज
समापन - रेडक्रॉस सोसायटी मंडी की ओर से इंदिरा मार्केट की छत पर आयोजित किए जा रहे मांडव हिम ईरा आजीविका मेले का अपराह्न 3:00 बजे समापन होगा।बैठक - मुंडखर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक पूर्वाह्न 10:00 बजे समिति के प्रधान गोवर्धन सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में आगामी कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजन को लेकर मंथन किया गया।निरीक्षण - दीपावली के अवसर पर बाजार खुले रहने पर नगर निगम की टीम शहर में पूर्वाह्न 10:00 बजे से औचक निरीक्षण शुरू करेगी।काम की बातएकतरफा यातायात- त्योहारी सीजन को देखते हुए मंडी शहर में गांधी चौक से खलियार की तरफ, महामृत्युंजय चौक से आईटीआई चौकी की तरफ एकतरफा यातायात रहेगा।ओपीडी- नागरिक अस्पताल सरकाघाट में इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ. अश्विन ज्योति, रात्रि ड्यूटी में सोनोलॉजिस्ट डॉ. सृष्टि राणा सेवाएं देंगी।-नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में इमरजेंसी ड्यूटी पर सुबह डॉ. मुनीष, सायं डॉ. विजय कुमार व रात्रि को डॉ. अनु सेवाएं देंगी।--------------------------क्षेत्रीय अस्पताल मंडीआपातकालीन ओपीडीसुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे : डा. भारत भूषणशाम 4:00 बजे से 9:00 बजे : डा. मीनाक्षीरात 9:00 बजे से सबुह 9:30 बजे : डा. मनीषा वर्माआपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी में बदलाव हो सकता है।नोट : रविवार को अवकाश के चलते कोई ऑपरेशन नहीं होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:30 IST
Mandi News: सिटी में आज #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar