Mandi News: सिटी में आज

शिविर - केंद्रीय विद्यालय धर्मपुर में सुबह 10:00 बजे से डाक विभाग सरकाघाट की ओर से विद्यार्थियों और आम जनता के लिए आधार सुधार शिविर आयोजित किया जाएगा। ---काउंसलिंग - बीएससी नर्सिंग के लिए वाॅक इन स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग एएमआरयू परिसर स्थित एसएलबीएस मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी।---बैठक - विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम मंडी यूनिट की बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे वरिष्ठ नागरिक कल्याण भवन मंडी में होगी।---शिविर - नागरिक अस्पताल करसोग में सुबह 10:00 बजे से एचआईवी जांच एवं बचाव के लिए जागरूकता, परामर्श शिविर लगाया जाएगा।---10 बजे - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुराग में सुबह 10:00 बजे से ग्रामीणों को विस्तार से क्षय रोग के संबंध में जागरूक किया जाएगा।----काम की बात---गैस वितरण - नगर परिषद जोगिंद्रनगर में एलपीजी गैस सिलिंडर का वितरण सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा।---बिजली बंद - 132/33 केवी सब-स्टेशन बिजनी में आवश्यक रखरखाव तथा मरम्मत कार्य के कारण गुटकर, बैहना, रोपा ब्राधीवीर, मलोरी, कैहनवाल, दुदर, चढ़यारा, सौली खड्ड, नेला, बिंद्रावनी, पड्डल, मझवाड़, कोर्टमोर्स, भ्यूली, कांगणीधार, पुरानी मंडी, रंधाड़ा, पैड़ी, अलाथू, रत्तीपुल, बटाहण, रखेर, कोठीगैहरी, तल्याहड़, पधियूं एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।---बिजली बंद - विद्युत अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के अधीन आने वाले क्षेत्र साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धड़याणा, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, पतरौण, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, कोटली क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 से सायं 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।---------नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ओपीडी सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजेबाल रोग : डॉ. चमन ठाकुरनेत्र रोग : डॉ. जितेंद्र रुड़कीगायनी : डॉ. आलोक शर्माहड्डी रोग : डॉ. अक्षित पुरीमनोरोग विशेषज्ञ : डॉ. अभिलक्षआपातकालीन नंबर : 01907-266223नोट : चिकित्सकों की ड्यूटी में बदलाव भी हो सकता है।---ओपीडी - नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह, डाॅ. सुरेंद्र कुमार व मनोचिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह सेवाएं देंगे।000

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Mandi News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar