Mandi News: सिटी में आज
बैठक - मंडी में दलित उत्पीड़न के खिलाफ शोषण मुक्ति मंच की कमेटी गठन के लिए बैठक अपराह्न 12:00 बजे होगी। 11:00 बजे - पेंशनर संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय विशेष बैठक विश्वकर्मा मंदिर मंडी परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी।सांस्कृतिक संध्या - मांडव्य उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अपराह्न 7:00 बजे से लोक गायिका ममता भारद्वाज प्रस्तुति देंगी।शिविर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़ में स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगा। कार्यक्रम में स्टेट कमिश्नर सरोज शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।काम की बातगैस सिलिंडर वितरण - जोगिंद्रनगर उपमंडल के नगणाला, द्राहल, बस्सी, मकरीड़ी, भड़याड़ा, निचला भड़याड़ा, कमेहड़, चलाहरग, दरकोटी, बल्ही, बल्ह बनोण, जोल, जौली, मछयाल, बचकेडा, टिकरू व ककडेना में पूर्वाह्न 10:00 बजे से रसोई गैस सिलिंडर का वितरण किया जाएगा।------------------------नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ओपीडी सुबह 9:30 से शाम 04:00 बजे तकबाल रोग : डाॅ. चमन ठाकुरनेत्र रोग : डाॅ. जितेंद्र रुड़कीहड्डी रोग : डाॅ अक्षित पुरीमनोरोग : डाॅ. अभिलक्षगायनी विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा की ओपीडी नहीं होगी।आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है।आपातकालीन नंबर: 01907-266223-----------------------------ओपीडी - नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में एसएमओ डाॅ. संजीव कुमार, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डॉॅ. प्रिया ठाकुर, डाॅ. भुवनेश पंत सेवाएं देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:45 IST
Mandi News: सिटी में आज #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
