Panipat News: सिटी में आज
रामलीला- श्री सनातन धर्म रामलीला सभा मॉडल टाउन की ओर से रामलीला मंचन, रात्रि नौ बजे से।- श्री सायंकाल लैय्या सभा द्वारा आईबी सीसे स्कूल में रामलीला में राम वनवास का मंचन, शाम छह बजे से।- भीम गोडा में रामलीला ड्रामेटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन, रात आठ बजे से।- श्री महावीर राम नाटक एकता क्लब द्वारा आठ मरला कॉलोनी में रामलीला का मंचन, रात्रि नौ बजे से।- समालखा रामलीला मैदान में राम कथा का आयोजन, शाम तीन बजे से।- राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्कूली बच्चों की रामलीला का मंचन, सुबह 10 बजे से। विविध- समालखा जैन स्थानक में चातुर्मास पर प्रवचन, सुबह नौ बजे तक।- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सनौली गांव में मलेरिया और डेंगू जांच शिविर, सुबह 10 बजे से।- सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर बरसत रोड के कृपाल आश्रम में पौधरोपण, सुबह नौ बजे से।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:52 IST
Panipat News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar