Una News: सिटी में आज

बैठक-उपमंडल बंगाणा गुग्गा जाहरवीर कमेटी की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे नाईली बंगाणा में आयोजित होगी। दौरा-गगरेट भाजपा मंडल के पदाधिकारी पूर्वाह्न 11 बजे बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।दंगल- हरोली के तहत गांव भदसाली में बाबा बोदल शाह में दंगल का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से।लंगर-क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में तीमारदारों और मरीजाें के लिए गुरु का लंगर सेवा समिति की तरफ से अपराह्न 1:30 बजे से लंगर लगाया जाएगा। जायजा -कुटलैहड़ में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो पूर्वाह्न 10:00 बजे से विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। -------स्वास्थ्य शिविर- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम हरोली पूर्वाह्न 11:00 बजे वालीवाल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगी। --------काम की बातक्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में पूर्वाह्न डाॅ. करण सांख्यान, अपराह्न डाॅ. श्रुति वशिष्ठ और डाॅ. सुचारिता लठ्ठ सेवाएं देगें।-----नागरिक अस्पताल अंब की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. अंकाक्षा शर्मा स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।-----सीएचसी भदसाली की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. परीनीति शर्मा स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।-----नागरिक अस्पताल गगरेट की आपातकाल ओपीडी में डॉ. ज्योतिका सेवाएं देंगे।-----नागरिक अस्पताल हरोली की आपातकाल ओपीडी में पूर्वाह्न डॉ. शिवेक मोहन व अपराह्न डॉ. वंदना स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सिटी में आज #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar