Jhunjhunu News: डिजिटल अरेस्ट केस में CBI ने 12 जगह मारे छापे, वसूले सात करोड़ 67 लाख रुपये: जानिए पूरा मामला
सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट मामले में एक गैंग के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला राजस्थान के झुंझुनू साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। जहां पीड़ित को सीबीआई और अन्य लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों की धमकी देकर साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित को तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल रूप में हिरासत में रखा था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित से 42 बार सात करोड़ 67 लाख रुपए की वसूली की थी। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में ऑपरेशन चक्र-5 के तहत मुंबई से दो और मुरादाबाद से दो आरोपियों को पकड़ा है। इस मामले में जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभल, मुंबई, जयपुर और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इस आधार पर इस अत्यधिक संगठित अपराध गिरोह में शामिल चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पढे़ं:जिला स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे हुए शामिल; ADM भी रहे मौजूद पांच दिनों की रिमांड पर सौंपे गए आरोपी छापेमारी में बैंक खातों का विवरण, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्ची और डिजिटल डिवाइस समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर सौंप दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य कई मामलों की जानकारी भी मिलने की उम्मीद है। सरकार ने सीबीआई को सौंपा था केस सीबीआई का कहना है कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसे अपराधों में वह मल्टीपल अप्रोच से काम कर रही है। इसमें ऐसे अपराधों के पीछे के बुनियादी ढांचे को खत्म करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हाल ही के महीनों में सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट के मामलों में कई मुकदमे दर्ज किए हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई ने राजस्थान सरकार के कहने पर डिजिटल गिरफ्तारी का यह मामला अपने हाथ में लिया था। जो पहले झुंझुनू के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 23:37 IST
Jhunjhunu News: डिजिटल अरेस्ट केस में CBI ने 12 जगह मारे छापे, वसूले सात करोड़ 67 लाख रुपये: जानिए पूरा मामला #CityStates #Jhunjhunu #Rajasthan #InTheDigitalArrestCase #CbiRaided12Places #RecoveredSevenCrore67LakhRupees #KnowTheWholeMatter #SubahSamachar