Kullu News: जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में अपनों ने बनाई दूरियां, बेगानों ने बनाई बगल में जगह
कुल्लू। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के लिए कुल्लू दौरे पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री के लिए यहां अपनों की दूरियां और बेगानों के नजदीक आने क्रम चला। कुल्लू और मनाली के विधायकों ने उनके दौरे और जिला स्तरीय कार्यक्रम से दूरियां बनाए रखी जबकि बंजार से भाजपा के विधायक सुरेंद्र शौरी उनके करीब दिखे। शौरी जहां उनसे मुलाकात करने परिधि गृह पहुंचे तो वहीं ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में भी मंत्री के बगल में खड़े दिखे। जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने मंत्री के दौरे से दूरियां बनाए रखीं, उससे राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। एक तरफ जहां कुल्लू और मनाली विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की गैर मौजूदगी से मंत्री के सामने कुल्लू की समस्याओं की पैरवी ठीक से नहीं हो सकती तो दूसरी तरफ बंजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी मंत्री की बगल में जरूर नजर आए। शौरी ने एक विशेष मुलाकात कर अपने बंजार क्षेत्र के लिए मंत्री से सड़कों और अन्य समस्याओं का समाधान करने की बात रखी परंतु कुल्लू और मनाली के कांग्रेस से संबंधित विधायकों का मंत्री के कार्यक्रम से किनारा करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। लिहाजा, लोग इसे गुटबाजी से जोड़ने लगे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खास माने जाने वाले पुराने कांग्रेस पदाधिकारी जरूर नजर आए, जिसमें नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद, देवेंद्र नेगी, हरिचंद शर्मा शामिल रहे। जिन्होंने लोगों की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा है। जानकारी है कि हालांकि कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ चंबा जाने का कार्यक्रम पहले ही तय कर रखा था लेकिन इस बात की भी बड़ी चर्चा हो रही है कि लोक निर्माण मंत्री के इससे पहले हुए दौरे के दौरान भी काफी लंबे अरसे से स्थानीय विधायक एक मंच पर दिखाई नहीं दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 17:54 IST
Kullu News: जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में अपनों ने बनाई दूरियां, बेगानों ने बनाई बगल में जगह #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar