Noida News: साक्षात्कार में ज्ञान के साथ भाषा, व्यक्तित्व व पहनावे का भी असर

लखनऊ। नौकरी के लिए किसी कंपनी में साक्षात्कार देने से पहले तैयारी केवल विषय ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि भाषा, व्यक्तित्व और पहनावे का भी गहरा प्रभाव पड़ता है। इसी पहलू पर सोमवार को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक परिसर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की छात्राओं को कौशल-आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक सुजीत त्रिपाठी ने छात्राओं को बताया कि साक्षात्कार के दौरान कंपनी प्रतिनिधि केवल तकनीकी विषय पर ही सवाल नहीं करते, बल्कि उम्मीदवार की प्रस्तुति, व्यक्तित्व, नवाचार सोच और आधुनिक तकनीक की समझ को भी परखते हैं। साथ ही देश-दुनिया की ताजा घटनाओं की जानकारी रखना भी उपयोगी साबित होता है।संस्थान की प्लेसमेंट प्रभारी शिल्पी ने जानकारी दी कि छह दिवसीय स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत सोमवार से हुई है। पहले चरण में इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एकाउंटेंसी की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की पहल पर शुरू किए गए इस कार्यक्रम से संस्थान में पढ़ रही लगभग 1100 छात्राओं को लाभ मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: साक्षात्कार में ज्ञान के साथ भाषा, व्यक्तित्व व पहनावे का भी असर #InTheInterview #ApartFromKnowledge #Language #PersonalityAndAttireAlsoHaveAnImpact. #SubahSamachar