Etah News: जमीन की रंजिश में दंपती को बेटी सहित पीटकर किया लहूलुहान
एटा। जमीन की रंजिश में दंपती और उसकी बेटी को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की महिला की तहरीर पर नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव नगला मढ़िया निवासी नीरज देवी ने गांव के ही श्रीनिवास सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। कहा कि इन लोगों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। इसी के चलते शनिवार को लाठी-डंडों, सरिया और ईंट-पत्थरों से पति रमेश बाबू पर घर में घुसकर हमला कर दिया। पिटाई से पति बेहोश हो गए। पति को बचाने के लिए जब मैं व मेरी पुत्री आई तो हमें भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। पड़ोसन सुधा देवी ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी पीटा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से पीएचसी अवागढ़ पर भर्ती कराया। यहां से मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा चला आ रहा है, इसी बात की रंजिश है। वारदात से पूर्व घायलों के जानवर आरोपियों के खेतों में चले गए थे। इसी बात पर हमला कर घायल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 18:38 IST
Etah News: जमीन की रंजिश में दंपती को बेटी सहित पीटकर किया लहूलुहान # #Crime #EtahNews #InTheLandDispute #TheCoupleAlongWithTheirDaughterWereBeatenToDeath #SubahSamachar