Noida News: श्रद्धा के लिए बुलाई महापंचायत में महिला ने मंच पर समधी को चप्पल से पीटा
बेटी के साथ शख्स के बेटे से मंदिर में कर ली थी शादी, नाराज थी महिला महरौली पुलिस मामले की जांच कर रही है, देर रात तक तक मामला दर्ज नहींअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हिंदू मंच की ओर से मंगलवार को छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया, लेकिन महापंचायत में उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला ने मंच पर समधी सत्यप्रकाश की चप्पल से पिटाई कर दी। महिला की बेटी ने 22 नवंबर को घर से भागकर उसी दिन आर्य समाज मंदिर में सत्यप्रकाश के बेटे से शादी कर ली थी। इस बात से महिला नाराज थी। वहीं, डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि महापंचायत के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। आयोजकों का कहना है कि महिला उनके साथ नहीं थी। अचानक वह मंच पर आकर बोलने लगी। बगल में खड़े सत्यप्रकाश ने उसे बोलने से मना किया तो उसने चप्पल निकालकर पीटना शुरू कर दिया। पंचायत उसी इलाके में थी जहां पर आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी। बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी इस महापंचायत का समर्थन किया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चुन्नी से मुंह ढके महिला मंच पर कुछ बोल रही है। बगल में खड़ा सत्यप्रकाश उससे कुछ कह रहा है। अचानक महिला चप्पल निकालकर सत्यप्रकाश को पीटने लगती है। आयोजन स्थल पर मौजूद लोग बीचबचाव कर हंगामे को शांत कराते हैं। पुलिस का कहना है कि महिला और सत्यप्रकाश के परिवार के बीच शादी को लेकर रजामंदी नहीं थी। महिला ने 22 नवंबर को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को महापंचायत में लड़के के पिता सत्यप्रकाश को मंच पर देखने के बाद मां ने गुस्से में उन्हें चप्पल निकालकर पीटना शुरू कर दिया। महरौली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
Noida News: श्रद्धा के लिए बुलाई महापंचायत में महिला ने मंच पर समधी को चप्पल से पीटा #InTheMahapanchayatConvenedForShraddha #TheWomanBeatSamadhiWithSlippersOnTheStage #SubahSamachar