Fraud : एटीएम में फंसे 10 हजार वापस दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने आबकारी अधिकारी से साढ़े चार लाख ठगे
मम्फोर्डगंज में साइबर ठगों ने आबकारी निरीक्षक प्रसेन कुमार राय के खाते से 4.5 लाख रुपये उड़ा दिए। रिफंड के नाम पर उन्हें लिंक भेजकर पिन डालने को कहा और खाते से रकम काट ली। उन्होंने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रसेन पुराना मम्फोर्डगंज में रहते हैं और आबकारी आयुक्त कार्यालय में तैनात हैं। उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। 10 दिसंबर को वह पीएनबी के एटीएम से नकदी निकालने गए थे। उनके खाते से 10 हजार रुपये कट गए, लेकिन एटीएम से नकदी नहीं निकली। काफी देर तक परेशान रहने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। 16 दिसंबर को उन्होंने बैंक में अप्लीकेशन दी। 19 दिसंबर को दोपहर में उनके पास एक कॉल आई। जिस नंबर से कॉल आई, वह 11 अंकों का हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर जैसा था। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया और फिर शिकायत का रिफरेंस नंबर मांगा। रिफरेंस नंबर बताने के बाद उसने आवाज साफ न आने की बात कहते हुए एक अन्य नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसके बाद व्हाट्सएप के जरिये एक लिंक भेजा और पिन डालने को कहा। लिंक पर क्लिक करके जैसे ही उन्होंने पिन डाला, उनके खाते से तीन बार में 4.5 लाख रुपये उड़ा दिए गए। इनमें से दो बार दो-दो लाख और तीसरी बार में 50 हजार रुपये निकाले गए। इस घटना की शिकायत उन्होंने फौरन ही नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर की। इस मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 01:19 IST
Fraud : एटीएम में फंसे 10 हजार वापस दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने आबकारी अधिकारी से साढ़े चार लाख ठगे #CityStates #Prayagraj #AtmNews #CyberCrime #CyberSecurity #SubahSamachar