Chhatarpur News: टीआई आत्महत्या केस में पुलिस के हाथ लगी संदिग्ध युवती, एक दर्जन से अधिक लोग रिमांड पर

छतरपुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की आत्महत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में प्रमुख संदेही आशी राजा और उसके सहयोगी सोनू ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा, एक दर्जन से अधिक लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। छतरपुर के सीएसपी अमन मिश्रा ने आशी राजा और सोनू ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना ओरछा रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन विवेचना शुरू कर दी है। इसके तहत कई अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक 10 से 15 लोगों से पूछताछ हो चुकी है और जल्द ही पुलिस अधीक्षक इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकते हैं। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दी जान सूत्रों के अनुसार, अरविंद कुजूर की आत्महत्या का कारण किसी प्रताड़ना से अधिक, ब्लैकमेलिंग से उपजी मानसिक पीड़ा थी। बताया जा रहा है कि आशी राजा के पास टीआई का एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसके नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस ब्लैकमेलिंग में सोनू ठाकुर और राहुल शुक्ला नाम के युवक की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस की टीम लगातार छतरपुर और अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है। आशी राजा और सोनू ठाकुर को सफारी स्टॉर्म कार के साथ पकड़ा गया है, जिससे और भी कई सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही इस पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Chhatarpur



Chhatarpur News: टीआई आत्महत्या केस में पुलिस के हाथ लगी संदिग्ध युवती, एक दर्जन से अधिक लोग रिमांड पर #CityStates #Chhatarpur #SubahSamachar