Shahjahanpur News: तिलहर में युवक को गायब करने के आरोपियों ने मां से की मारपीट

दो वर्ष पुराने मामले में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीतिलहर। रुजवारी गांव के अमरजीत को काम दिलाने के बहाने गांव के ही दो युवक अपने साथ गाजियाबाद ले गए। मां दीपा का आरोप है कि दोनों युवकों ने उनके बेटे को गायब कर दिया और इस बारे में उनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट की। करीब दो वर्ष पुराने इस मामले में पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरजीत की मां ने बताया कि पांच अक्तूबर 2023 की शाम उनके पुत्र अमरजीत को गांव के जंटर और विपिन यह कहकर अपने साथ गाजियाबाद ले गए कि वहां काम दिला देंगे। बाद में दोनों युवक घर लौट आए, लेकिन अमरजीत नहीं लौटा। दीपा ने बताया कि काफी दिन बीत जाने पर भी बेटे का सुराग नहीं मिला और उससे फोन पर भी बात नहीं हो सकी। आरोपियों से बेटे के बारे में दोबारा पूछताछ की तो उन्होंने पीटा। थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लापता युवक की तलाश के साथ ही घटना से जुड़े सभी अहम पहलुओं की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: तिलहर में युवक को गायब करने के आरोपियों ने मां से की मारपीट #InTilhar #TheAccusedOfMakingAYoungManDisappearBeatUpHisMother. #SubahSamachar