Bareilly News: शहर में आज

खेलप्रतियोगिता : स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से। प्रतियोगिता : तुलसीनगर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता पल्स-2025 खेलों की धड़कन सुबह 9 बजे से।प्रतियोगिता : आईवीआरआई में खेल प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से। प्रतियोगिता : रुहेलखंड विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से। बैडमिंटन : पीलीभीत रोड स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन टूर्नामेंट दोपहर 12 बजे से।स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाही के ग्राम दिनरा मिर्जापुर में सुबह 10:30 बजे से।धर्म-कर्मकथा : प्रभातनगर स्थित श्री सोमनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शाम 4 बजे से।भजन संध्या : राजेंद्रनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में कमेटी की ओर से भजन संध्या शाम 6 बजे।भजन संध्या : मॉडल टाउन स्थित श्रीहरि मंदिर में प्रबंध कमेटी की ओर से भजन संध्या रात 8 बजे से। जश्न : मोहल्ला जखीरा के घेर शेख मिट्ठू में जश्न-ए-शाह शराफत मियां रात 9 बजे से।विविधमंचन : स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में में नाटक दूसरा आदमी दूसरी औरत का मंचन शाम 7 बजे से। समारोह : ज्ञान लता गौड़ स्मृति साहित्य सम्मान समारोह राजेंद्रनगर स्थित होटल गाला ग्लैक्सी मेंं सुबह 11 बजे से।सम्मान : नाथ नगरी सुरक्षा समूह की ओर के पुलिस अधिकारियों का सम्मान चौपुला रोड स्थित रोटरी भवन में दोपहर 1 बजे से। गोष्ठी : अखिल भरतीय साहित्य परिषद की ओर से गोष्ठी गांधी उद्यान के सामने स्थित भवन में शाम 5 बजे से। सराफा बाजारसोना - 1,04,000 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,19,000 रुपये प्रति किलो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In town today



Bareilly News: शहर में आज #InTownToday #SubahSamachar