Meerut News: खंद्रावली में खड़ंजे का किया उद्घाटन
माछरा। ब्लॉक माछरा क्षेत्र के गांव खंद्रावली में ईंटों से निर्मित किए गए खड़ंजे का जिला पंचायत सदस्य पूनम भूदेव शर्मा ने उद्घाटन किया। हिंदू-मुस्लिम आबादी वाले जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के गांव खंद्रावली में खड़ंजा निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके पास होने पर गांव में चौधरी हसनैन के मकान से सुलेमान के मकान तक मिट्टी डालकर ईंटों से खड़ंजे का निर्माण किया गया। ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह रास्ता काफी समय से कच्चा था। इस दौरान ग्राम प्रधान रियाजुल हसन, कांति त्यागी, हसनैन, सुलेमान, विनोद शर्मा, रागिन चौधरी, हाजी आस मोहम्मद, मुश्ताक अली आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 18:54 IST
Meerut News: खंद्रावली में खड़ंजे का किया उद्घाटन #InauguratedThePavementInKhandrawali #SubahSamachar