Noida News: सौर ऊर्जा, अग्निशमन और बिजली से जुड़ी तीन परियोजनाओं की सौगात दी

रिठाला में 25 किलोवाट सोलर परियोजना, नरेला में अग्निशमन केंद्र शुरूसीएम ने मुबारकपुर डबास में ग्रिड सब-स्टेशन का किया शिलान्यासअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़े के तहत दिल्लीवासियों को तीन परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने रिठाला में 25 किलोवाट सोलर परियोजना और नरेला में आधुनिक तकनीक से लैस अग्निशमन केंद्र शुरू किया। इसके अलावा मुबारकपुर डबास में 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला रखी। तीनों परियोजनाओं में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे स्वच्छ ऊर्जा के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिल्ली के हर हिस्से में विकास के लिए दूरगामी सोच के साथ काम कर रही हैं। विकास का नया दौर शुरू है। उनकी सरकार ऊर्जा उत्पादन और स्वच्छता के लिए बड़े बदलाव करेगी। इस दौरान सांसद योगेंद्र चंदोलिया, मंत्री आशीष सूद व कई विधायक मौजूद रहे।सभी सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनलमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सभी सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगेंगे। सरकार ने 1000 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया है। इसे समय पर पूरा करने का लक्ष्य है। इससे 55 मेगावॉट स्वच्छ ऊर्जा पैदा होगी। 27 साल बाद ऐतिहासिक काम हो रहा है। कूड़े के पहाड़ खत्म करने के लिए नए वेस्ट-टू-एनर्जी और ई-वेस्ट प्लांट शुरू किए हैं। हाल ही में पहला बायोगैस प्लांट लगाया है।सीएम ने लोगों का साथ मांगामुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली से प्रदूषण खत्म करने के लिए सरकार अपने काम में दक्षता व पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दे रही है। सफाई व्यवस्था के लिए लोगों का साथ चाहिए। पिछली सरकारों ने केवल विज्ञापन व झूठे वादों पर जोर दिया और वास्तविक विकास के मोर्चे पर दिल्ली को पीछे धकेल दिया।दो दिन में 11 बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च : सूदमंत्री आशीष सूद ने कहा कि दो दिन में 11 बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च हुए हैं। रिठाला दिल्ली जल बोर्ड बिल्डिंग में 25 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र हर साल 28,000 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन करेगा। इससे 2-3 लाख रुपये बचेंगे। इसकी क्षमता 5.5 मेगावाट होगी। सालाना करीब 60 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी। सरकार ने 500 वर्गमीटर से अधिक छत क्षेत्र वाले सभी सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए हैं। इंद्रप्रस्थ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड योजना की नोडल एजेंसी है।16 फीडर क्षेत्रों को बिजली सप्लाईटाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड मुबारकपुर डबास में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बना रही है। इससे मुबारकपुर डबास, कराला और आसपास के क्षेत्रों में बिजली मिलेगी। 50 एमवीए क्षमता वाला ग्रिड सब-स्टेशन 16 फीडर क्षेत्रों को बिजली सप्लाई करेगा।1000 वर्गमीटर क्षेत्र में बना अग्निशमन केंद्रनरेला अग्निशमन केंद्र 1000 वर्गमीटर में बना है। जल बोर्ड के ओवरहेड टैंक और बोरवेल से पानी भरने की सुविधा है। वाहनों के लिए शेड, रखरखाव कक्ष, अग्नि नियंत्रण उपकरण के लिए स्टोर रूम है। ये घोगा, लामपुर बॉर्डर, बांकनेर, सिंहोला, सिंघु बॉर्डर, बख्तावरपुर, इब्राहिमपुर, नंगली पूना और नरेला गांव को कवर करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सौर ऊर्जा, अग्निशमन और बिजली से जुड़ी तीन परियोजनाओं की सौगात दी #InauguratedThreeProjectsRelatedToSolarEnergy #FireFightingAndElectricity. #SubahSamachar