UP: दो घंटे आगरा में रहेंगे सीएम योगी, सिर्फ चेक वितरण करेंगे...यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह मथुरा के बरसाना जाएंगे। वहां से लौटकर दो घंटे आगरा में रहेंगे। सर्किट हाउस में उन्हें 636 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सिर्फ सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभर्थियों को चेक वितरित करेंगे। बरसाना में श्रीजी के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2 बजे खेरिया हवाई अड्डा आएंगे। सर्किट हाउस में भोजन के बाद कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजना के लाभर्थियों को संबोधित करेंगे। गार्डन में ही मंच सजाया जा रहा है। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी से 1950 लाभर्थियों को बुलाया गया है। इनमें अधिकांश लाभार्थियों ने सीएम युवा योजना के तहत ऋण लिया है। एक हजार लोगों को ब्याज मुक्त ऋण का प्रमाणपत्र वितरित होगा। चिह्नित लाभर्थियों को मुख्यमंत्री स्वयं चेक देंगे। अपराह्न करीब 3:45 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को दिनभर पुलिस, प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। ऋण वितरण व युवा उद्यमियों का समारोह होगा। एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभर्थियों को टूल किट वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से खेरिया हवाई अड्डा पर आगमन - 11:05 बजे खेरिया से हेलीकॉप्टर से बरसाना के लिए प्रस्थान - दोपहर 2 बजे बरसाना हेलिपैड से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे। - दोपहर 2:10 बजे आगरा सर्किट हाउस में आगमन। - 2:40 बजे तक सर्किट हाउस में समय आरक्षित रहेगा। - 2:45 बजे युवा उद्यमी चेक व टूल किट वितरण समारोह शुरू होगा। - 3:45 बजे सर्किट हाउस गार्डन में समारोह का समापन। - 3:50 बजे सर्किट हाउस से खेरिया के लिए प्रस्थान। - शाम 4 बजे खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए प्रस्थान।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 08:17 IST
UP: दो घंटे आगरा में रहेंगे सीएम योगी, सिर्फ चेक वितरण करेंगे...यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम #CityStates #Agra #UttarPradesh #CmYogi #YogiAdityanath #CmYogiInAgra #CmYogiComingToAgra #AgraNews #AgraNewsInHindi #LatestAgraNewsInHindi #AgraHindiSamachar #सीएमयोगी #SubahSamachar