Noida News: दिल्ली हाट में खाद निर्माण स्थल का शुभारंभ

नई दिल्ली।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने स्थायी और विकेन्द्रीकृत कूड़ा प्रबंधन की दिशा में शुक्रवार को दो ऐतिहासिक कदम उठाए। आईएनए दिल्ली हाट में रीसाइक्लिंग और ट्रीटमेंट के लिए कूड़ा पृथक्करण परियोजना के तहत अत्याधुनिक खाद निर्माण स्थल का उद्घाटन किया गया। वहीं, आराधना हाउसिंग सोसाइटी को अनुपम कॉलोनी घोषित कर सामुदायिक स्तर पर शून्य अपशिष्ट प्रबंधन के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।आईएनए दिल्ली हाट में उद्घाटित इस सुविधा को केंद्रीयकृत सामुदायिक क्लस्टर मॉडल पर तैयार किया गया है। इसमें 400 लीटर क्षमता वाले 15 एरोबिन कंपोस्टर्स लगाए गए हैं। ये उपकरण प्रतिदिन लगभग 180 किलो जैविक कचरे (मासिक 5400 किलो) को संसाधित कर पोषक खाद में बदलेंगे। यह कचरा मुख्य रूप से दिल्ली हाट परिसर के 25 रेस्तरां से एकत्रित होगा। यह परियोजना भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) और मदरसन समूह के सहयोग से स्थापित की गई है। एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा कि एरोबिन कंपोस्टर्स की स्थापना केवल कूड़ा ट्रीटमेंट का माध्यम नहीं है बल्कि यह सोचने का तरीका है कि हम अपने पर्यावरण के साथ कैसे जुड़ते हैं। यह पहल न सिर्फ लैंडफिल पर दबाव कम करेगी बल्कि अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल बनेगी। इसी क्रम में एनडीएमसी ने आराधना हाउसिंग सोसाइटी को अनुपम कॉलोनी का दर्जा दिया। यह मान्यता सोसाइटी में कूड़ा पृथक्करण, खाद निर्माण और पुनर्चक्रण को सफलतापूर्वक अपनाने पर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिल्ली हाट में खाद निर्माण स्थल का शुभारंभ #InaugurationOfFertilizerManufacturingSiteAtDelhiHaat #SubahSamachar