Sitapur News: प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किचन गार्डन का लोकार्पण

लहरपुर(सीतापुर)। विद्यालय में किचन गार्डन की व्यवस्था से जहां एक ओर छात्रों को एमडीएम में ताजी हरी सब्जियां खाने को मिलती हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर हरियाली से स्कूल का परिवेश और वातावरण भी सुंदर हो जाता है। यह बात खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किचन गार्डन का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह अपने विद्यालय को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डन की स्थापना करें। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है। सभी गांव वासी विद्यालय की सुरक्षा और इसे बेहतर बनाने में अपना योगदान करें। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली, विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला, राजीव कुमार, सरोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किचन गार्डन का लोकार्पण #InaugurationOfKitchenGardenInPrimarySchoolIrapur #SubahSamachar