Siddharthnagar News: एमडीएम शेड का शुभारंभ
बर्डपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित मिड डे मील शेड का शुभारंभ सोमवार को बीडीओ विजय सिंह, एडीओ पंचायत महेश्वर पांडेय ने किया। बीडीओ ने कहा कि शेड न होने से बच्चों को नीचे जमीन पर बैठकर भोजन करना पड़ता था। शेड निर्माण के बाद बच्चों को बेंच पर स्वच्छता के साथ भोजन करने में सुविधा होगी। सभी ने बच्चों के साथ बैठकर एमडीएम किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:05 IST
Siddharthnagar News: एमडीएम शेड का शुभारंभ #InaugurationOfMDMShed #SubahSamachar