Mizoram: मिजोरम बैडमिंटन सेंटर का उद्घाटन, सीएम लालदुहोमा बोले- भारत अद्वितीय खिलाड़ियों वाला देश

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी मुख्य रूप से एशिया से हैं। भारत को अद्वितीय बैडमिंटन खिलाड़ियों वाला देश माना जाता है। चूंकि युवा मिजो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके पास वैश्विक मानकों तक पहुंचने का एक मजबूत अवसर है। राष्ट्रीय आयु-स्तरीय प्रतियोगिताओं में मिजो बच्चों की उल्लेखनीय प्रगति इस क्षमता को दर्शाती है। वे यहां जुआंतुई में नवनिर्मित मिजोरम बैडमिंटन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। सीएम ने खुशी जताई कि इस बैडमिंटन सेंटर के उद्घाटन से युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जिसमें मिजोरम के लोग स्वाभाविक रूप से सक्षम हैं। भारत कर रहा है 2036 ओलंपिक की तैयारी मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए अपने पूर्ववर्ती, पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथांगा और उपमुख्यमंत्री तथा यूडीपीए मंत्री का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पहल की नींव रखी। उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, और मिजोरम इस दृष्टिकोण से मेल खाते हुए 'विजन 2036' योजना की शुरुआत कर चुका है, जिसका उद्देश्य ऐसे युवा मिजो खिलाड़ियों को तैयार करना है जो भारत का प्रतिनिधित्व 2036 ओलंपिक में कर सकें। 'एम्पावरिंग मिजोरम स्पोर्ट्स' (ईएमएस) पहल को युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका विकास करने के लिए लागू किया जा रहा है। सरकार खिलाड़ियों का समर्थन करने और उन्हें कठोर प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। ये भी पढ़ें:'मिजोरम में पढ़ रहे हैं शरणार्थी बच्चे, रख रहे हैं पूरी निगरानी', शिक्षामंत्री ने बताई आगे की रणनीति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mizoram: मिजोरम बैडमिंटन सेंटर का उद्घाटन, सीएम लालदुहोमा बोले- भारत अद्वितीय खिलाड़ियों वाला देश #IndiaNews #National #Mizoram #CmLalduhoma #BadmintonCenterMizoram #Sports #NationalNews #SubahSamachar