Solan News: धरोट में उपनयन संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसीसोलन। जिला मुख्यालय के साथ लगते धरोट गांव में बिजेश्वर देवता मंदिर में दो दिवसीय उपनयन संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ वीरवार को हुआ। इस उपनयन संस्कार में 36 बच्चों को यज्ञोपवीत डाला जा रहा है। यह उपनयन संस्कार आचार्य लोकेश शास्त्री की देखरेख में करवाया जा रहा है। जिला के कई क्षेत्रों से बच्चे यहां उपनयन संस्कार के लिए पहुंचे हैं। विजेश्वर देवता मंदिर कमेटी के मुख्य रामरतन शर्मा ने बताया कि उपनयन संस्कार बेहद जरूरी है व सभी के सहयोग से बिजेश्वर देवता मंदिर में इस सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के सामुहिक कार्यक्रम मंदिर कमेटी आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम के दूसरे 14 फरवरी को सभी बटुकों को मंत्र दीक्षा दी जाएगी। बच्चों के खाने-पीने, ठहरने की व्यवस्था भी मंदिर समिति करेगी। इस दौरान शुक्रवार को यहां भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:17 IST
Solan News: धरोट में उपनयन संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ #InaugurationOfUpanayanSanskarProgramInDharot #SubahSamachar