पुंछ एलओसी पर हादसा: ड्यूटी के दौरान अचानक चली गोली, छह मद्रास रेजिमेंट का जवान घायल
पुंछ जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित अजोट सेक्टर में सेना की छह मद्रास रेजिमेंट का एक अग्निवीर जवान दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई, जिससे जवान कृष्ण पाल सिंह के पांव में गोली लग गई। घायल जवान को तुरंत पुंछ स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान की हालत अब खतरे से बाहर है और उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। सेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:47 IST
पुंछ एलओसी पर हादसा: ड्यूटी के दौरान अचानक चली गोली, छह मद्रास रेजिमेंट का जवान घायल #CityStates #Poonch #AjoteSector #Loc #JammuKashmir #Agniveers #6MadrasRegiment #AccidentalFiring #ArmyJawanInjured #KrishanPalSingh #PoonchMilitaryHospital #SubahSamachar
