Pauri News: आयकर विभाग करदाताओं की सुनीं समस्याएं
श्रीनगर। आयकर कार्यालय श्रीनगर में अपर आयुक्त अमर सिंह राणा की अध्यक्षता में करदाताओं और अधिवक्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र के कई कर अधिवक्ता और व्यापारी मौजूद रहे। कार्यशाला में करदाताओं द्वारा सामने रखी गई विभिन्न समस्याओं को अपर आयुक्त ने गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए उचित सुझाव दिए। कर अधिवक्ताओं ने भी आयकर फाइलिंग में आ रही दिक्कतों से अधिकारियों को अवगत कराया। अपर आयुक्त ने कहा कि विभाग करदाताओं की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है और आयकर पोर्टल से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आयकर अधिकारी उत्तर सिंह चौहान, कर अधिवक्ता प्रशांत नौटियाल, वेद व्रत शर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, खिलेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौहान, राजीव विश्नोई, संजय जैन, दीपक सजवाण आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:21 IST
Pauri News: आयकर विभाग करदाताओं की सुनीं समस्याएं #IncomeTaxDepartmentListensToTheProblemsOfTaxpayers #SubahSamachar
