UP: आयकर ने जब्त कीं 30 करोड़ की संपत्तियां…कुर्की की तैयारी, कानपुर के कई सरकारी अधिकारी-उद्यमी भी रडार पर
देश के बड़े शहरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने लगा है। आयकर विभाग के बेनामी प्रकोष्ठ ने पिछले छह महीनों में 30 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इनमें 16 करोड़ रुपये की एक संपत्ति इटावा के जसवंतनगर में जब्त की गई है। यह कार्रवाई विभाग की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है। मेरठ, झांसी, सहारनपुर और नोएडा जैसे शहरों में भी इसी अवधि में महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। यहां जब्त की गई संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कानपुर में भी कई सरकारी अधिकारी और उद्यमी विभाग की जांच के दायरे में हैं। आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, बेनामी प्रकोष्ठ इकाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने काले धन के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई है। जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच विभाग ने आठ से अधिक संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बेनामी घोषित कर जब्त किया है। आयकर विभाग में बेनामी प्रकोष्ठ का गठन वर्ष 2016 में हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 06:57 IST
UP: आयकर ने जब्त कीं 30 करोड़ की संपत्तियां…कुर्की की तैयारी, कानपुर के कई सरकारी अधिकारी-उद्यमी भी रडार पर #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #IncomeTaxDepartment #BenamiPropertiesSeized #SubahSamachar
