Maharajganj IT Survey: आठ सदस्यीय टीम पहुंची उपनिबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री की फाइलें खंगालना शुरू
आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह अचानक महराजगंज उपनिबंधन कार्यालय पहुंची। फर्जी पैन से जमीनों की रजिस्ट्री की जांच करने आयकर विभाग की टीम महराजगंज के उप निबंधन सदर महराजगंज कार्यालय पहुंची है। आठ से दस सदस्यीय टीम पिछले दिनों हुई रजिस्ट्री की जांच करवा रही है। टीम में बनारस, गोरखपुर और लखनऊ के सदस्य शामिल हैं। पिछले दिनों ऐसे ही आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर के उपनिबंधन कार्यालय में सर्वे किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:17 IST
Maharajganj IT Survey: आठ सदस्यीय टीम पहुंची उपनिबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री की फाइलें खंगालना शुरू #CityStates #Maharajganj #MaharajganjItSurvey #ItSurvey #MaharajganjUpdateNews #MaharajganjItNews #RegistrationOfficeInMaharajganj #IncomeTaxTeam #IncomeTaxNewsInHindi #SubahSamachar