Bareilly News: मारिया फ्रोजन की साझीदार रहबर फूड फैक्टरी पर आयकर छापा

बरेली। पशुओं का कटान कर मांस की पैकेजिंग करने वाली रहबर फूड (मीट) फैक्टरी और बटलर प्लाजा स्थित उसके कार्यालय पर सोमवार को लखनऊ से आई आयकर टीमों ने छापा मारा। संभल की मीट फैक्टरी इंडिया फ्रोजन ने रहबर फूड को लीज पर ले रखा है। मारिया फ्रोजन भी इसमें साझीदार है। करोड़ों की कर चोरी की आशंका में देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। संदिग्ध दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए।स्थानीय निवसियों के मुताबिक सुबह छह बजे ही तीन वाहनों से दस सदस्यीय टीम नरियावल स्थित फैक्टरी पहुंची। इसमें आयकर अफसरों के साथ सुरक्षाकर्मी भी शामिल रहे। उस दौरान फैक्टरी संचालित हो रही थी। टीम ने गेट बंद करवाकर सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए। फैक्टरी के चार्टर्ड अकाउंटेंट भी मौके पर पहुंच गए। फिर दस्तावेजों को खंगालने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान किसी को आवागमन की अनुमति नहीं दी गई। फिरोज शेख और कोकब कुरैशी रहबर फूड फैक्टरी के मालिक बताए जाते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मारिया फ्रोजन की साझीदार रहबर फूड फैक्टरी पर आयकर छापा #IncomeTaxRaidOnMariaFrozen'sPartnerRahbarFoodFactory #SubahSamachar