Tax Raid: नोट गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, 20 करोड़ से ज्यादा के आभूषण...अब तक मिली इतनी रकम
धौलपुर फ्रेश ब्रांड से घी बनाने वाले भोले बाबा डेयरी ग्रुप समेत खाद्य उत्पाद क्षेत्र से जुड़े देशभर के पांच कारोबारियों की फर्मों पर आयकर के छापे दूसरे दिन भी जारी रहे। दो दिन की कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों को अकेले भोले बाबा मिल्क फूड्स धौलपुर ग्रुप के एक ठिकाने से अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी व हीरे के आभूषण मिल चुके हैं। अन्य ठिकानों पर भी टीमें आभूषणों का मूल्यांकन करने में जुटी हैं। साथ ही सभी जगह मिले बहीखातों का मिलान ई-वे बिल, टोल प्लाजा और आवासीय व कारोबारी परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये किया जा रहा है। वहीं, धौलपुर ग्रुप के अलावा टीमें मिलावटी घी बनाने के आरोपों में घिरी दाऊजी मिल्क प्रोडक्ट्स और पोद्दार मिल्क प्रोडक्ट्स फर्म और उनके उत्पादों को कई जिलों में खपाने वाले बीकानेर के आशीष अग्रवाल ग्रुप और जोधपुर के मलानी ग्रुप के भी ठिकानों पर मिले दस्तावेजों की जांच जारी है। सूत्रों का कहना है कि इन सभी जगहों से आयकर टीमों को करोड़ों रुपये की नकदी भी मिली है। हालांकि जांच में जुटी टीमों की रेड पूरी होने तक आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:03 IST
Tax Raid: नोट गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, 20 करोड़ से ज्यादा के आभूषण...अब तक मिली इतनी रकम #CityStates #Agra #UttarPradesh #IncomeTaxRaid #AdulteratedGhee #BholenathDairyGroup #JewellerySeizure #BenamiAssets #E-wayBillInvestigation #आयकरछापे #SubahSamachar
