Ludhiana News: रियल एस्टेट कारोबारियों के परिसरों पर आयकर की रेड

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार को संपत्ति की बड़ी खरीद बिक्री के मामले में रियल एस्टेट कारोबारियों के परिसरों पर रेड की। इस दौरान कारोबारियों के खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया और कई दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए गए। अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अधिकारियों का इतना कहना है कि इस जांच में लाखों की अवैध संपत्ति सामने आने का अनुमान है।विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह ही चार रियल एस्टेट कारोबारियों के तमाम ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान पुलिस का भी पुख्ता इंतजाम किया गया और किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी गई। कारोबारियों के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। बैंक अकाउंट्स की गहन जांच की गई और कंप्यूटरों में फीड डाटा को खंगाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: रियल एस्टेट कारोबारियों के परिसरों पर आयकर की रेड #IncomeTaxRaidsOnThePremisesOfRealEstateTraders #SubahSamachar