ITR Documents: आईटीआर भरते समय इन 5 डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना

ITR Documents: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने करने की आखिरी तारीख नजदीक आ चुकी है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर भरने की आखिरी तीराख को बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है, जो पहले 31 जुलाई 2025 थी। यह आखिरी तारीख उन सभी लोगों के लिए, जिन्हें अकाउंट को ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं होती है, जैसे सैलरी और पेंशन पाने वाले लोग। हालांकि, जिन करदाताओं को ऑडिट करानी होती है, उनके लिए आईटीआर भरने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 15 सितंबर की तारीख नजदीक आ चुकी है, लेकिन अभी लाखों करदाता आईटीआर भर रहे हैं। आज हम आपको इस खबर मेंउन 5 डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताएंगे, जिनकी आईटीआर भरते समय जरूरत होती है। इनकी मदद से आप जल्द से जल्द अपना आईटीआर बिना किसी गलती के भर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ITR Documents: आईटीआर भरते समय इन 5 डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना #Utility #National #IncomeTaxReturnFiling2025 #IncomeTaxReturnFiveImportantDocuments #Itr #IncomeTax #UtilityNews #SubahSamachar