Siddharthnagar News: जानलेवा साबित हो रहे बिना बैरिकेडिंग वाले अधूरे पुल

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। जिले में निर्माणाधीन, बिना एप्रोच और अधूरे पुलों के कारण हादसे थम नहीं रहे है। शोहरतगढ़, डुमरियागंज समेत विभिन्न जगहों पर बिना बैरिकेडिंग के पुल वाहन चालकों के लिए मौत के स्पाट बनते जा रहे है। सोमवार को ढेबरूआ थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल में गिरने से बाइक सवार की मौत की घटना के बाद मंगलवार को लोग अधूरे पुलों से गुजरने के दौरान सहमे नजर आए। उन्हें तीन वर्ष पहले बांसी नौगढ़ मार्ग पर करौंदा मसिना के पास एनएच के निर्माणाधीन पुल के हादसे की याद आ गयी। जहां रात के समय अधूरे पुल में गिरने पर पूरे शरीर में सरिया घुसने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई थी। तुलसियापुर प्रतिनिधि के अनुसार ढेबरूआ-इटवा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाए जा रहे पुल के लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी अधूरा होने से कई बार क्षेत्रीय लोगों ने दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त किया था, लेकिन लापरवाही के कारण पुल का बनना शुरू नहीं हो सका था। अब पुल को पूरा करने का काम शुरू हुआ है, लेकिन लापरवाही से एक बाइक सवार की जान चली गई। हादसे के बाद भी यहां पर मंगलवार को भी कोई सुरक्षात्मक उपाय किया जाना नहीं नजर आया। ढ़ेबरुआ-इटवा मार्ग के मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी करवा रही है।मार्ग पर बिगौवा नाले के पास निर्माणाधीन पुल के पूरा न बनाने से भी क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक दो पुल बनना था, जिसमें एक पुल तो पूरा हो गया लेकिन दूसरा पुल लगभग आठ माह से रुका हुआ है। 207.80 लाख रुपए की लागत से 50 मीटर लंबा बनने वाले इस पुल को पूरा करवाने के लिए लोगों ने डीएम से मांग की है। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के मऊ नानकार का रहने वाला गौरीशंकर (22 वर्ष)पुत्र जसवंत ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के अहिरौला में अपने रिश्तेदार के यहां श्रीमद्भागवत के शुभारंभ में आया था। रविवार की देर रात वह बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह ढेबरुआ-इटवा मार्ग पर बिगौवा नाले के दक्षिण निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा, जानकारी न होने से वह बाईपास से न जाकर अधूरे पुल पर चला गया। बाइक की गति तेज होने से बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई और मौके पर ही बाइक चालक गौरीशंकर की मौत हो गई। वहां ठेकेदार पुल बनवाना शुरू तो किया है लेकिन किसी भी प्रकार का संकेतक पुल के दोनों किनारों पर नहीं लगवाए जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: जानलेवा साबित हो रहे बिना बैरिकेडिंग वाले अधूरे पुल #IncompleteBridgesWithoutBarricadingAreProvingToBeFatal #SubahSamachar