Gurugram News: पटौदी, हेलीमंडी और भोडाकला के बाजार में खरीदारों की बढ़ी भीड़
पटौदी। दिवाली नजदीक आते ही पटौदी, हेलीमंडी, भोडाकला सहित आसपास के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। त्योहारी खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई है और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल दिनभर दिख रही है। पिछले कई दिनों से ही दिवाली की तैयारियों को लेकर बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। कपड़ों, मिठाइयों, सजावटी सामान, दीये और इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार लोगों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि आज खरीदारों की संख्या और अधिक बढ़ेगी जिससे बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिल सकती है। त्योहार के मद्देनज़र नगर परिषद और पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोग सुरक्षित और आनंदपूर्वक दिवाली की खरीदारी कर सकें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:32 IST
Gurugram News: पटौदी, हेलीमंडी और भोडाकला के बाजार में खरीदारों की बढ़ी भीड़ #IncreasedCrowdOfBuyersInTheMarketsOfPataudi #HeliMandiAndBhodakala #SubahSamachar