Kaithal News: हल्दी रस्म के लिए कुर्ता–पजामा की बढ़ी मांग, फैंसी डिजाइन खास पसंद

- बाजार में 800 रुपये से लेकर 4000 तक की रेंज में हैं उपलब्धसंवाद न्यूज एजेंसीकैथल। शादी के सीजन में हल्दी रस्म के लिए कुर्ता–पजामा की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। पारंपरिक कार्यक्रमों में एक खास और आकर्षक लुक देने वाले कुर्ता–पजामा इस बार युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। बाजार में फैंसी, ट्रेंडी और कलर फुल कुर्ता–पजामा की वैराइटी पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा देखने को मिल रही है। हल्दी रस्म में बेहतर दिखने के लिए युवा विशेष रूप से डिजाइनर पैटर्न वाले कुर्ते खरीद रहे हैं। एक शोरूम संचालक दीपक ने बताया कि हल्दी रस्म के लिए कुर्ता–पजामा की मांग पिछले एक महीने में दोगुनी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ग्राहक इस अवसर पर पीला, मस्टर्ड, पेस्टल, क्रीम और ऑफ-व्हाइट जैसे रंगों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाजार में 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की रेंज में कुर्ता–पजामा उपलब्ध हैं, जिनमें कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट और रेयॉन फैब्रिक के विकल्प मिलने से हर बजट का ग्राहक आसानी से अपनी पसंद का आउटफिट चुन रहा है। दीपक ने बताया कि इस सीजन में चिकनकारी, हल्की एंब्रॉयडरी, प्रिंटेड और जोधपुरी स्टाइल के कुर्ते सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे शादीयों का सीजन आगे बढ़ेगा, कुर्ता–पजामा की बिक्री और बढ़ेगी। हल्दी रस्म के लिए पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का सुंदर मेल देशभर में लोकप्रिय हो रहा है। इस बार शादी सीजन में फैंसी कुर्ता–पजामा का ट्रेंड बाजारों में खूब छाया हुआ है और युवाओं की पसंद इसे लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।ग्राहक राहुलने बताया कि हल्दी का कार्यक्रम बेहद रंगीन और खुशी से भरा होता है, इसलिए वे ऐसा कुर्ता-पजामा चुनना पसंद करते हैं जो आरामदायक होने के साथ-साथ आकर्षक भी लगे। उन्होंने कहा कि फैंसी कुर्तों में इस बार डिजाइन और कलर ऑप्शन काफी बढ़ गए हैं, जिससे ग्राहकों को चुनाव में आसानी हो रही है।- ग्राहक प्रिंसने कहा कि रॉयल और क्लासी लुक के कारण युवाओं की पसंद लगातार बदल रही है। वे मानते हैं कि शादी के फंक्शन में स्टाइल और कंफर्ट दोनों जरूरी हैं, इसी वजह से वे डिजाइनर फैंसी कुर्ता–पजामा को प्राथमिकता देते हैं। फैंसी कुर्ता पजामा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: हल्दी रस्म के लिए कुर्ता–पजामा की बढ़ी मांग, फैंसी डिजाइन खास पसंद #IncreasedDemandForKurta-pajamaForHaldiCeremony #FancyDesignSpecialChoice #SubahSamachar