डेंगू को लेकर बढ़ी सतर्कता: पिछले तीन महीने से एक भी मरीज नहीं, गर्मी में ही बना दिया गया 18 बेड का वार्ड
डेंगू का प्रकोप आमतौर पर बरसात के मौसम में बढ़ता है। पिछले तीन महीने से जिले में डेंगू का एक भी संक्रमित केस नहीं मिला है। बावजूद दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 18 बेड का अलग डेंगू वार्ड बना दिया गया है। साथ ही यहां स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई से दिसंबर में डेंगू प्रभावी होता है। शासन स्तर से भी बरसात की शुरूआत होते ही डेंगू वार्ड बनाने, जांच की व्यवस्था करने और साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है। गर्मी में होने वाली बीमारियों से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड बनवाया जाता है। गर्मी बढ़ने के बावजूद जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने की जगह न केवल 18 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है बल्कि यहां डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई है। यहां मच्छरदानी सहित अन्य संसाधन भी मंगाए लिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:50 IST
डेंगू को लेकर बढ़ी सतर्कता: पिछले तीन महीने से एक भी मरीज नहीं, गर्मी में ही बना दिया गया 18 बेड का वार्ड #CityStates #Varanasi #DengueSymptoms #DistrictHospitalVaranasi #SubahSamachar