BFI Election: लगातार तीसरी बार बीएफआई के अध्यक्ष बनने की जुगत में अजय सिंह, इन दो लोगों से मिलेगी चुनौती

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह लगातार तीसरी बार पद पर बने रहने की जुगत में लगे हुए हैं। चुनाव गुरुग्राम में 28 मार्च को बीएफआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 मार्च थी। अजय को चुनाव में महासचिव हेमंत कलिता और उपाध्यक्ष राजेश भंडारी की चुनौती का सामना करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BFI Election: लगातार तीसरी बार बीएफआई के अध्यक्ष बनने की जुगत में अजय सिंह, इन दो लोगों से मिलेगी चुनौती #Sports #National #BoxingFederationOfIndia #BfiChief #AjaySingh #BfiElection #SubahSamachar