Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की खोज बने नीतीश रेड्डी, पहला अर्धशतक लगाने के बाद कहा- झुकेगा नहीं

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। नीतीश इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की खोज रहे हैं और उन्होंने क्या शानदार बल्लेबाजी की है। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले भी नीतीश ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन यहां न सिर्फ उन्होंने अर्धशतक लगाया, बल्कि भारत को मुश्किल स्थिति से भी निकाला और फॉलोऑन से बचाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की खोज बने नीतीश रेड्डी, पहला अर्धशतक लगाने के बाद कहा- झुकेगा नहीं #CricketNews #International #IndVsAusBoxingDayTest #IndVsAus4thTest #IndVsAusMelbourneTest #NitishReddy #IndiaNewFind #AustraliaTour #NitishReddyIndiaNewFind #NitishFirstHalfCentury #SubahSamachar