IND vs AUS ODI Series: रोहित-कोहली की दीवानगी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 50 दिन पहले हाउसफुल हुए भारतीय फैन जोन
भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रति भारतीय प्रशंसकों की दीवानगी के किस्से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। फैंस उनकी एक झलक को हमेश बेताब रहते हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दोनों अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते नजर आएंगे। अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके जरिये रोहित और विराट आईपीएल के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से पहले शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए बनाए गए सभी आठ स्टेडियमों के भारतीय फैन जोन पूरी तरह बिक चुके हैं। यह बिक्री सीरीज शुरू होने से 50 दिन पहले ही पूरी हो गई, जो दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर अपार उत्साह को दर्शाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 16:21 IST
IND vs AUS ODI Series: रोहित-कोहली की दीवानगी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 50 दिन पहले हाउसफुल हुए भारतीय फैन जोन #CricketNews #National #IndVsAus #IndVsAusOdi #SubahSamachar