IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का एलान, हार्दिक चोट के कारण बाहर; देखें स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्तूबर से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरा शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे। इस टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए। वाशिंगटन सुंदर को मिला मौका अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान किया है। ये वही टीम है जिसने भारत को एशिया कप 2025 का खिताब जिताया था। टीम में सिर्फ वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है जो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी थे। अब उन्हें 16 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। हार्दिक चोट के कारण बाहर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं नजर आएंगे। वह एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का एलान, हार्दिक चोट के कारण बाहर; देखें स्क्वॉड #CricketNews #National #IndVsAus #IndVsAusT20i #IndiaSquadAustraliaTour #IndVsAusSquad #IndiaT20SquadAustralia #IndiaSquadAustralia #IndiaVsAustraliaMatchList #IndiaCricketTeam #SubahSamachar