IND vs ENG: कप्तान गिल ने ड्यूक बॉल की आलोचना की, कहा- गेंदबाजों के लिए पिचों में कुछ होना चाहिए
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को ड्यूक गेंद की तेजी से बिगड़ती प्रकृति की आलोचना की और अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बावजूद सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में मिली सपाट पिचों के चलन को भी नकार दिया। गिल ने अब तक खेली गई चार पारियों में करीब 600 रन बनाए हैं। लेकिन उनका मानना है कि पिचों में गेंदबाजों के लिए कुछ होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:20 IST
IND vs ENG: कप्तान गिल ने ड्यूक बॉल की आलोचना की, कहा- गेंदबाजों के लिए पिचों में कुछ होना चाहिए #CricketNews #International #IndVsEng2ndTest #IndVsEng #CaptainShubmanGill #CriticizedDukeBall #EnglandPitches #SubahSamachar