IND vs ENG: कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- जब आपके दो गेंदबाज 17 विकेट लें तो...
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर 17 विकेट लिए। गिल ने कहा कि इनके शानदार प्रदर्शन से कप्तान के तौर पर उनका काम काफी आसान हो गया। भारत ने दूसरे टेस्ट में 336 रन से एतिहासिक जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 09:43 IST
IND vs ENG: कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- जब आपके दो गेंदबाज 17 विकेट लें तो... #CricketNews #International #IndVsEng2ndTest #CaptainShubmanGill #Praised #Siraj #AkashDeep #TwoOfYourBowlers #Take17Wickets #SubahSamachar