IND vs ENG: एक छक्का लगाते ही 93 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे ऋषभ पंत, सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने जज्बे से सभी का दिल जीत लिया। पैर की अंगुली टूटने के बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और 75 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। जब वह 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी थी। तब उनके शरीर के उस हिस्से से खून निकलता देखा गया था। साथ ही वह काफी दर्द में दिखे थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया था। हालांकि, स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद और चोट का पता लगने के बावजूद वह जोखिम लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरे और भारत को 350 के पार पहुंचने में मदद की। बीसीसीआई ने कहा है कि वह इस टेस्ट में जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में अगर वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और एक छक्का भी लगाते हैं, तो वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पंत फिर 93 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:36 IST
IND vs ENG: एक छक्का लगाते ही 93 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे ऋषभ पंत, सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे #CricketNews #International #IndVsEng4thTest #ManchesterTest #RishabhPant #WillBecome #FirstIndian #ToThisIn93Years #ByHittingASix #MostSixesByIndianInTests #BreakSehwagRecord #VirenderSehwag #SubahSamachar