India vs Korea Hockey Live: बारिश के कारण सुपर-4 मैच में देरी, भारत का कोरिया से होना है सामना
India vs Korea Hockey Live Updates: बिहार के राजगीर में जारी हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारतीय हॉकी टीम का सामना कोरिया से सामना होना है। हालांकि, बारिश के कारण अब तक मुकाबला शुरू नहीं हो पाया है। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना था। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट मेंअजेय है। इस मुकाबले में भी टीम जीत हासिल करना चाहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 19:19 IST
India vs Korea Hockey Live: बारिश के कारण सुपर-4 मैच में देरी, भारत का कोरिया से होना है सामना #Sports #National #IndVsKorea #IndVsKoreaHockeyLive #SubahSamachar