IND vs NZ: शुभमन गिल के दोहरे शतक से जीता भारत, घरेलू मैदान पर लगातार छठी जीत, माइकल ब्रैसवेल का शतक गया बेकार
भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत से टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। साथ ही उसने घरेलू मैदान पर लगातार छठे मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच जीते थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में 21 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 22:30 IST
IND vs NZ: शुभमन गिल के दोहरे शतक से जीता भारत, घरेलू मैदान पर लगातार छठी जीत, माइकल ब्रैसवेल का शतक गया बेकार #CricketNews #International #IndVsNz #IndVsNz1stOdi #IndVsNzOdi #NdVsNzHighlights #IndiaVsNewZealand #IndiaVsNewZealandMatch #ShubmanGill #MichaelBracewell #MichaelBracewellCentury #ShubmanGillDoubleCentury #SubahSamachar